Site icon khabriram

Alert: पासवर्ड मैनेजर ही लीक कर रहे हैं आपका पासवर्ड, IIIT हैदराबाद ने की पुष्टि, इनसे बचकर रहें

password

आज इंटरनेट के इस युग में पासवर्ड याद रखना एक बहुत ही मुश्किल काम हो गया है। इस मुश्किल को कम करने के लिए लोग पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करने लगे हैं, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि ये पासवर्ड मैनेजर ही लोगों के पासवर्ड को लीक कर रहे हैं। पासवर्ड मैनेजर की इस खामी को “AutoSpill” नाम दिया गया है। इसकी जानकारी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) हैदराबाद की एक रिसर्च टीम ने दी है।

टेस्ट में फेल हुए सभी पोपुलर पासवर्ड मैनेजर

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये पासवर्ड मैनेजर किस तरह से लोगों के पासवर्ड लीक करते हैं। दावे के मुताबिक पासवर्ड मैनेजर में ऑटोफिल प्रोसेस के दौरान ही पासवर्ड लीक होते हैं। टीम ने इस रिसर्च के दौरान 1Password, LastPass, Keeper और Enpass जैसे मशहूर पासवर्ड मैनेजर के साथ इस बग की टेस्टिंग की है और ये सभी उसमें फेल हुए हैं यानी ये पासवर्ड मैनेजर आपका पासवर्ड लीक कर सकते हैं। आइए उन पासवर्ड मैनेजर के बारे में जानते हैं जो आपका डाटा लीक कर सकते हैं और उनके बारे में भी जानेंगे जो लीक नहीं कर सकते हैं।

कौन-कौन से पासवर्ड मैनेजर सुरक्षित हैं और कौन नहीं?

Google Smart Lock: यह सुरक्षित है। इससे यूजरनेस और पासवर्ड के लीक होने का खतरा नहीं है।

Dashlane: इसे भी सुरक्षित माना गया है।

1Password: यह यूजरनेम और पासवर्ड दोनों को लीक कर सकता है। रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी ने कहा है कि उसने बग को फिक्स कर दिया है। अब डाटा लीक की संभावना नहीं है।

LastPass: यह भी यूजरनेम और पासवर्ड दोनों को लीक कर सकता है।

EnPass: यूजरनेम और पासवर्ड दोनों लीक हो सकते हैं।

Keepass2Android: यूजरनेम और पासवर्ड दोनों लीक हो सकते हैं।

Keeper: यूजरनेम और पासवर्ड दोनों लीक हो सकते हैं।

Exit mobile version