CG : अल-सुबह जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद

सुकमा: जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में जवानों को उन इलाकों में भेजा जा रहा है जिन इलाकों तक कभी जवानों का जाना काफी मुश्किल हुआ करता था। ये माना जा रहा था कि जवान उन इलाके में पहुंचे तो मुठभेड़ निश्चित होना है। अब माओवादियों के इलाके में घुसकर जवान नक्सलियों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस जवानों और नक्सलियासें के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जवान जगरगुंडा के तुमारगट्टा और सिंगाराम के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक माओवादी को ढेर कर दिया और मौके पर भरमार बंदूक, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की है।
आपको बता दें कि बीते दिनों माओदियों ने जवानों को चकमा दिया और जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने में सफल हो गए। दरअसल, बस्तर के अंधुरनी इलाके में लगातार जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जवानों को कई बड़ी सफलता अब तक मिल चुकी है। इसी के साथ बीजापुर के इलाके में भी मुठभेड़ जारी है।