Site icon khabriram

Ajit Doval : एनएसए अजीत डोभाल अमेरिकी समकक्ष से करेंगे मुलाकात, उभरती प्रौद्योगिकियों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज अमेरिका की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अपने समकक्ष जेक सुलिवन समेत अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (iCET) पर चर्चा होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता दोनों देशों केसंबंधों में बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है। बता दें, मई 2022 में जापान में में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में आईसीईटी का पहली बार उल्लेख किया गया था।

डोभाल के साथ कई बड़े अधिकारी पहुंचेंगे अमेरिका

एनएसएस अजीत डोभाल एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका पहुंच रहे हैं। इसमें पांच सचिव स्तर के अधिकारी और भारतीय कंपनियों के कॉरपोरेट नेतृत्व शामिल हैं। सचिव स्तर के पांच अधिकारियों में इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी, दूरसंचार विभाग के सचिव के राजाराम और डीआरडीओ महानिदेशक समीर वी कामत शामिल हैं।

Exit mobile version