Site icon khabriram

गलत नाम लेने पर भड़कीं अजय देवगन की बेटी, परेशान होकर सबके सामने बताया सही नाम

मुंबई : एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन सोशल मीडिया स्टार हैं। इंटरनेट पर फेमस सभी बॉलीवुड किड्स में शायद सबसे ज्यादा चाहने वाले नीसा के ही हैं। नीसा फिलहाल इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, बावजूद इसके वो हद से ज्यादा फेमस हैं। स्टार किड को अक्सर उनके दोस्तों के साथ पार्टी करते और मजे लेते हुए देखा जाता है।

नीसा बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनका नाम अक्सर सबकी जुबान पर रहता है। जिनके नाम को लेकर अक्सर बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं। अजय देवगन और काजोल की बेटी को बहुत से लोग न्यासा कहकर पुकारते हैं। लेकिन अब खुद उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपना सही नाम बताया है।

वायरल वीडियो में वह पैपराजी से कहती हैं कि उनका नाम न्यासा नहीं बल्कि निशा है। वीडियो में निशा को करीबी दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ देखा जा सकता है। वह दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में निशा देवगन कार में बैठ रही होती हैं। तभी सभी पैपराजी उन्हें न्यासा कहते पुकारते हैं। जिस पर वह कहती हैं, ‘मेरा नाम नीसा है’। सोशल मीडिया पर नीसा देवगन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त से निशा और ओरहान अवात्रामणि को अक्सर साथ में देखा जाता है। बीते दिनों यह दोनों राजस्थान वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आए थे। राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों को ओरहान अवात्रामणि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में निशा देवगन और ओरहान अवात्रामणि के अलावा अन्य दोस्त भी नजर आए थे।

Exit mobile version