नई दिल्ली : क्रिकेट विश्वकप के बीच एयरटेल और जियो ने सस्ते डाटा का प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल ने स्पेशल क्रिकेट प्लान्स के तहत प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास डाटा पैक लॉन्च किया है। इसके तहत अब 99 रूपये में 2 दिनों के लिए असीमित डाटा मिलेगा। 49 रुपये में एक दिन के लिए 6जीबी डाटा मिलेगा। जियो के प्रीपेड प्लान में भी डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसका बेसिक प्लान 328 रुपये से शुरू है।
मजबूत मांग से सेवा क्षेत्र की गतिविधियां 13 साल के उच्च स्तर पर
मजबूत मांग की वजह से देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सितंबर, 2023 में बढ़कर 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। समग्र कारोबार में सुधार के कारण नौकरियों में भी इजाफा हुआ है।बृहस्पतिवार को जारी मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक सितंबर में 61 पहुंच गया। अगस्त में यह 60.1 रहा था। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एसोसिएट निदेशक (अर्थशास्त्र) पॉलियाना डी लीमा ने कहा, नए आंकड़े बताते हैं कि भारतीय सेवा प्रदाताओं के साथ नए काराबोर में पर्याप्त वृद्धि हुई है। यह जून, 2010 के बाद दूसरी सबसे तेज बढ़ोतरी है।
लीमा ने कहा, नए पीएमआई नतीजे भारत की सेवा अर्थव्यवस्था के लिए और अधिक सकारात्मक खबरें लेकर आए हैं। मजबूत मांग की उम्मीदों से आने वाले वर्ष में कारोबार को लेकर सकारात्मक धारणा 9 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा, उत्पादन से जुड़ी लागत ढाई साल में सबसे कम रहने के कारण सेवा शुल्क नरम दर से बढ़े।
वोडाफोन-आइडिया की सेवाएं बंद कर सकती है इंडस टॉवर
इंडस टॉवर ने दूरसंचार नियामक ट्राई को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह वोडाफोन-आइडिया की कुछ सेवाएं बंद कर सकती है। इंडस टॉवर ने कहा है कि कंपनी के बकाए पेमेंट के चलते उसे वोडाफोन आइडिया की कुछ सेवाएं रोकनी पड़ सकती हैं। 30 सितंबर 2023 तक ब्याज समेत 7,864.5 करोड़ रुपये बकाया है। वोडाफोन आइडिया बकाया नहीं चुकाती है तो इंडस टॉवर कानूनी रास्ते पर जाने का भी विचार कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वोडाफोन बकाया चुकाने में देरी कर रही है। जिसकी वजह से कंपनी के कैश फ्लो पर असर पड़ा रहा है।
ब्लूमबर्ग इंडेक्स में भी शामिल हो सकते हैं भारतीय बॉन्ड
हाल में जेपी मॉर्गन इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स के शामिल करने के फैसले के बाद अब ब्लूमबर्ग भी यही योजना बना रहा है। ब्लूमबर्ग इंडेक्स सर्विसेज (बीआईएसएल) इस महीने और अगले महीने एशिया, यूरोप और अमेरिका में ब्लूमबर्ग फिक्स्ड इनकम इंडेक्स के लिए एडवाइजरी काउंसिल की बैठकें आयोजित करेगा। इस बैठक में ब्लूमबर्ग के बेंचमार्क में शामिल करने के लिए भारतीय सॉवरेन बॉन्ड की पात्रता पर चर्चा होगी। दरअसल, जेपी मॉर्गन ने जून, 2024 से अपने इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स को शामिल करने का फैसला किया है।
ब्लूमबर्ग अगर यह फैसला लेता है तो वैश्विक स्तर पर निवेशकों को भारतीय बॉन्ड्स को खरीदने का अवसर मिलेगा। इससे भारतीय बॉन्ड्स का वैश्विक इंडेक्स में भार बढ़ेगा और साथ ही विदेशी निवेशकों की ओर से बड़े पैमाने पर भारत में निवेश आएगा।
मोलासेस पर घट सकता है जीएसटी
शराब कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है। मोलासेस पर जीएसटी को 28% से घटाकर 5% किया जा सकता है। जीएसटी परिषद की शनिवार को होनेवाली 52वीं बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। साथ ही परिषद एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल पर लगने वाले कर पर स्पष्टता भी जारी कर सकती है।
प्रणय रॉय के खिलाफ सेबी का आदेश खारिज
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने बृहस्पतिवार को एनडीटीवी के संस्थापकों प्रणय रॉय व राधिका रॉय को प्रतिभूति बाजार से दो साल के लिए प्रतिबंधित करने के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आदेश को खारिज कर दिया। उन पर यह रोक भेदिया कारोबार मामले में लगाई गई थी।
एसबीआई चेयरमैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा
एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल एक साल बढ़ाकर अगस्त, 2024 तक कर दिया गया है। वे इसी हफ्ते रिटायर होने थे। अगले साल वे 63 साल के हो जाएंगे। 7 अक्तूबर, 2020 में तीन साल के लिए चेयरमैन बने थे। एसबीआई चेयरमैन की उम्र सीमा को बढ़ाकर 65 वर्ष करने पर विचार हो रहा है।
कॉफी डे 434 करोड़ के भुगतान से चूकी
कॉफी डे सितंबर तिमाही में मूलधन और ब्याज के रूप में 433.91 करोड़ रुपये के भुगतान से चूक गई है। कंपनी ने बताया, जून तिमाही में वह 440.25 करोड़ का भुगतान करने से चूक गई थी। उधर, फ्यूचर कंज्यूमर लि. भी चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 369.59 करोड़ के भुगतान में चूक गई है।