Site icon khabriram

वायुसेना के हेलीकाप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खेत में उतारा गया हेलीकाप्टर

sena helicopter

भोपाल : राजधानी की बैरसिया तहसील के अतंर्गत आने वाले डूंगरिया गांव में रविवार सुबह तकरीबन आठ बजे वायुसेना के एक हेलीकाप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह हैलिकाप्टर डैम के पास एक खेत में उतरा। ब

ताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। हेलीकाप्टर में वायुसेना के 6 जवान सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद खेत के आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायुसेना का एएलएच एमके III हेलीकाप्टर भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, उसी दौरान तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

जहां हेलीकाप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की, वह जगह भोपाल हवाई अड्डे से 50 किमी दूर है। रेस्क्यू करने के लिए सेना का दूसरा हेलीकाप्टर मौके पर पहुंच गया है। इंजीनियर और अन्य टेक्निकल स्टाफ हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खामी को दूर करने में जुटे हैं।

Exit mobile version