कुरूद : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जहां इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी 33 लाख 48 हजार 6 सौ 11 रूपए की कृषि दवाई दुकान से लेकर फरार था।
दरअसल जानकारी अनुसार किसान संसार कृषि दवाई दुकान के संचालक विश्वनाथ चन्द्राकर के पास रामकेय काप साईस साल्युसन प्रालि. (कोर्टेवा कृषि दवाई) कंपनी का डीलरशिप है ,जिसका मुख्यालय दिल्ली एवं रायपुर में कार्यालय है। कंपनी डीलर सर्पोर्ट के लिए दो वर्ष पूर्व एसआईओ पोस्ट पर कोर्टेवा कंपनी ने आशुतोष सिंह पिता शिवा सिंह पता मुकंदपुर तहसील तरबंज जिला गोंडा उत्तरप्रदेश को कुरूद में नियुक्त किया था। जो दवाई दुकान एवं अन्य दुकानों में भी कोर्टवा कंपनी दवाई का प्रचार प्रसार करता था,साथ ही दुकान से कृषि दवाई ले जाने का काम करता था एवं कृषि दवाई जो दुसरे दुकानों एवं स्वयं के नाम पर लेकर रिलेटरों को देता था। उसका पैसा भी दुकान में लाकर जमा करता था।
यूपी से पकड़ा गया आरोपी
मिली जानकारी अनुसार आशुतोष सिंह अपने नाम पर अलग-अलग चालान बिल पर 52 लाख 74 हजार 4 सौ 5 रूपए की कृषि दवाई 37 लाख 17 हजार 99 रूपए की कृषि दवाई और ओम टेडर्स बसना के नाम पर 20 लाख 43 हजार 8 रूपए की कृषि दवाई कुल 33 लाख 48 हजार 6 सौ 11 रूपए की कृषि दवाई दुकान से लेकर फरार हो गया। आरोपी द्वारा चारो बिल का पैसा जमा नही करने पर दुकान संचालक ने फोन से संपर्क करने का प्रयास किया पर कोई बात नही बनी। उसके बाद वाहन चालक देव कुमार निषाद से संचालक विश्वनाथ चन्द्राकर ने सामान के संबंध में पूछताछ की गई तो चालक ने बताया की ओम टेडर्स बसना के नाम पर आशुतोष सिंह तो कि कृषि दवाई ले गया है। इसकी शिकायत संचालक ने कुरूद थाना में दर्ज कराई। जिसके तहत पुलिस ने धारा लगााकर आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लाखो की धोखाधड़ी का आरोप
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आषुतोष सिंह के खिलाफ दो अन्य फर्मो की शिकायत दर्ज है। जिसमें कृष्णा फर्टीलाइजर्स कुरूद से 1.20 करोड ,आशीष टेडर्स सिहावा से 78 लाख रूपए का घपला कर आशुतोष ने इन दुकानों से दवाई उठाकर कम रेट में किसान बीज भंडार बागबाहरा को कच्चे में बेचना स्वीकार किया और दो साल में 8 करोड की दवाई किसान बीज भंडार बागबाहरा को कम रेट में देना स्वीकार किया। फ़िलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है और मामले की जांच जारी है।