रायपुर : रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह और सहकारी बैंक के कर्मचारियों के बीच थप्पड़ कांड के 4 दिन बाद समझौता हो गया। रामानुजगंज के सर्किट हाउस में विधायक और बैंक कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सभी विवादों का अंत कर दिया।
विधायक बृहस्पत सिंह ने थप्पड़ कांड पर अफसोस जताते हुए कहा कि भूलवश और आवेश में आकर उन्होंने कर्मचारियों पर हाथ उठा दिया था। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने भी इसे लेकर खेद जताया है कि बैंक के बाहर भीड़ होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया और कन्फ्यूजन हो गया। इधर कर्मचारियों ने सोमवार से काम पर लौटने की बात कही है।
बता दें कि भीड़ के बीच विधायक बृहस्पत सिंह ने 2 बैंक कर्मचारियों राजेश पाल और अरविंद सिंह को थप्पड़ भी मारे और उन पर घूंसे भी चलाए थे। दोनों बैंक कर्मचारी जिला सहकारी बैंक रामानुजगंज में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि किसानों के भुगतान की बात पर विधायक भड़के थे। इसके विरोध में 5 और 6 अप्रैल को सरगुजा संभाग की 29 शाखाओं के कर्मचारी अवकाश पर रहे। इससे करीब 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ।