भिलाई: महामाया चौक कुम्हारी के ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। चोरी करने के बाद आरोपितों ने जेवर को अपने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था और फरार हो गए थे। सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों का सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपित आदतन चोर और बदमाश हैं। उन्हें पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
कुम्हारी के धनीराम ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी की घटना
एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीन व चार अप्रैल की दरम्यानी रात महामाया चौक कुम्हारी स्थित धनीराम ज्वेलर्स नाम की दुकान में चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में मछली मार्केट जोन-2 खुर्सीपार निवासी आरोपित निकेत देवार उर्फ गबरू (19), अटल आवास शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी महाराजा देवार (18) और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित सब्बल लेकर चोरी करने के लिए दुकान पर पहुंचे थे।
सब्बल की मदद से तोडा शटर का सेंट्रल लाक
आरोपितों ने सब्बल की मदद से शटर के सेंट्रल लाक को तोड़कर दुकान में चोरी की थी। आरोपितों ने दुकान में रखे दो किलो 135 ग्राम चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। दुकान संचालक रूपनारायण सोनी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों का सुराग मिला। पुलिस जब आरोपितों के घर पर गई तो आरोपित वहां से भी गायब मिले।
चोरी के जेवरो को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिए
पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों आरोपित अय्याशी करने के लिए नागपुर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची और आरोपितों को वहीं से पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तीन अप्रैल की रात को उन्होंने शराब पी थी और उसके बाद दुकान में चोरी की थी। आरोपितों ने चोरी के जेवर को अपचारी बालक के घर के आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के जेवर को जब्त किया गया है। जब्त जेवर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आकी गई है।