Site icon khabriram

Israel Iran Conflict: सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद ईरान की चेतावनी, कहा- इजरायल को भुगतना होगा गंभीर परिणाम

Iran warns Israel: पश्चिम एशिया में बढ़ती तनातनी के बीच, ईरान और इजराइल के बीच एक बार फिर से संघर्ष गहरा गया है। शनिवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाकों में बड़े धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर कई ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला ईरान के पिछले हमलों का जवाब है। ईरान ने चेतावनी दी है कि इजरायल को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

इजरायल काे दी गंभीर नतीजा भुगतने की चेतावनी:

ईरान ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायल का हर हमला प्रॉपोर्शनल तरीके से जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर करेगा। तेहरान के पास ही स्थित कई सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमले के बाद अब ईरानी सेना और अधिक सतर्क हो गई है। ईरानी मीडिया के मुताबिक, यह हमले ईरान के हिजबुल्लाह के नेता की हत्या के जवाब में किए गए थे। अब देखना यह है कि ईरान किस तरीके से जवाब देता है।

तेहरान में गूंजे धमाके, कई शहरों में बंद हुई उड़ानें:

तेहरान में शनिवार सुबह से धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया। ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) को भी एक्टिव कर दिया गया है। ईरान के अहम शहरों में उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं, और आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं। ईरानी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इजरायल ने तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में हवाई हमले किए।

Exit mobile version