करीना कपूर के बाद सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जयदीप अहलावत, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर?
मुंबई : ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ की सफलता ने जयदीप अहलावत के करियर को एक नई उड़ान दी है। हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर का जिक्र किया जाए तो उसमें जयदीप का नाम हमेशा शामिल रहेगा।
मौजूदा समय में जयदीप करीना कपूर के साथ ने वाली अपनी सस्पेंस थ्रिलर ओटीटी फिल्म ‘जाने जान’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसके चलते ये बताया जा रहा है कि जयदीप अहलावत ‘विक्रम-वेधा’ कलाकार सैफ अली खान के साथ काम करते नजर आएंगे।
सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे जयदीप अहलावत
कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि पठान और वॉर’ जैसी धमाकेदार फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद सैफ अली खान के साथ एक फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। अब पिंकविला ने दोबारा से इस खबर को हवा दे दी है, रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले सैफ की इस फिल्म का निर्माण किया जा सकता है, जिसके डायरेक्शन की कमान रॉबी ग्रेवाल संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
अब इस एक्शन फिल्म के लिए जयदीप अहलावत के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है और बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता सैफ अली खान के साथ जयदीप को भी कास्ट करने की तैयारी में हैं। फिल्म में जयदीप की भूमिका एक खलनायक की होने वाली है।
हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि करना जल्दबाजी होगी। बता दें कि मौजूदा समय में सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कलाकारों से सजी फिल्ममेकर की ‘फाइटर’ अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी।
जल्द रिलीज होगी जयदीप अहलावत की ‘जाने जान’
इसके अलावा गौर करें की जयदीप अहलावत अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ की तरफ तो आने वाले 21 सितंबर को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मूवी रिलीज की जाएगी।