Site icon khabriram

पापा की परियो के बाद माँ के मगरमच्छ का कारनामा देख लो, बाइक लहरा कर दिखा रहे थे स्टंट फिर………

इंटरनेट पर स्टंटबाज लोगों की तादाद बढ़ गई है! आपने इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक रील्स में ऐसे कई नौजवानों को देखा होगा… जो बाइक, स्कूटी और गाड़ी के साथ खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं। इनमें कुछ प्रफोशनल स्टंटबाज भी होते हैं।

पर भैया… इनके वायरल वीडियो देखकर लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के चक्कर में कई नौसिखिए नौजवान भी स्टंट करने का फैसला कर बैठते हैं, जिसका नतीजा कभी-कभार बेहद खतरनाक हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, तीन नौजवान मस्ती में स्प्लेंडर पर जा रहे थे कि अचानक उनका जोश हाई हो गया और उन्होंने बाइक पर ऐसा कारनामा कर दिया कि वह मुंह के बल जाकर गिर गए।

यहाँ देखे विडियो

 

बीच सड़क पर कर रहे थे स्टंटबाजी

यह वीडियो 11 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि तीन नौजवान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट जा रहे हैं। अचानक उनका जवान खून हिलोरे मारता है और हैवी ड्राइवर दुपहिया वाहन को लहरा कर चलाने लगता है। फिर क्या… थोड़ी देर की मस्ती सजा में तब्दील हो जाती है।

दरअसल, बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है जिससे वह जाकर डिवाइडर से टकरा जाती है। तीनों बंदे बाइक के नीचे गिर जाते हैं। गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें, तीनों के पीछे चल रहे एक अन्य बाइक सवार ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया था जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है।

खुद भी मरेंगे, दूसरों को भी मारेंगे…’

इस वीडियो को ट्विटर यूजर ‘नेहा अग्रवाल’ (@NehaAgarwal_97) ने 29 मार्च को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – और कर लो मस्ती रोड पर…। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 30 हजार से अधिक व्यूज, पांच सौ लाइक्स और कई कॉमेंट्स मिल चुके हैं।

एक जनाब ने लिखा- यह टिक-टॉक वाले हैं, जानबूझ कर गिरे हैं, ध्यान से देखें डिवाइडर पर पहुंचते ही इनके दाएं पैर ऊपर उठा कर फैला दिए। लेकिन यह दूसरों के लिए हानिकारक हैं। कुछ ऐक्शन लेना चाहिए प्रशासन को। इन सबको चोट नहीं लगी है। बाइक भी एक्सपायरी डेट पार है।

दूसरे ने लिखा – स्टंट करने वाले लड़के बिना हेलमेट जा रहे हैं खुद भी मरेंगे दूसरों को भी मारेंगे ऐसे स्टंट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तीसरे ने कहा – अरे धूम मचा ले…।

Exit mobile version