रायपुर : राजधानी रायपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने मौत को लगाया गले। पत्नी से झगड़ा होने के बाद युवक ने हाथ की नस काट ली। आपसी विवाद के बाद युवक ने खौफनाक कदम उठाया। अशोक नगर स्थित बाजार पारा का मामला है। हाथ काटने के बाद घर में खून फैला मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुढियारी थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।
खाली प्लाट में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
रायपुर में आमानाका थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान नरेश चंद्राकर निवासी संतोषी नगर, टिकरापारा के रूप में हुई है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।
आमानाका पुलिस को सूचना मिली कि आमानाका के पास पेट्रोल पंप के सामने खाली जमीन है। जमीन में झाड़ियों के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है, जिसकी पहचान नरेश चंद्राकर के रूप में हुई है। मृतक के स्वजन ने पुलिस को बताया कि नरेश 16 जुलाई की रात एक बजे घर में बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था। इसके बाद उसका शव मिला। जानवरों ने उसके चेहरे को नोच दिया था। इसके अलावा पुलिस को सिर में जख्म के निशान मिले हैं। आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर लाश फेंक दी थी।
दायें हाथ पर लिखा था मां उसी से हुई पहचान
बता दें कि युवक के दायें हाथ पर गोदना से मां लिखा हुआ था। पुलिस लाश में मिले कपड़े, गोदना और कद-काठी के आधार पर पहचान करने की कोशिश की। चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका था। आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी के मामलों को खंगाला गया। इसके बाद युवक के हाथ में बने गोदना के आधार पर उसकी पहचान की गई।