Site icon khabriram

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म “ओपनहाइमर” की भारत में एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

open-highmar

मुंबई : क्रिस्टोफर नोलन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्रिस्टोफर नोलन फिल्म जगत का बड़ा नाम है, उनकी मूवी का पूरी दुनिया में बेसब्री से इंतजार किया जाता है। यूनिवर्सल पिक्चर्स और फिल्म ओपेनहाइमर के निर्माता ने भारत में आईमैक्स थिएटरों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। ओपेनहाइमर भौतिक वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। ओपनहाइमर को परमाणु बम यानी न्यूक्लियर बॉम्ब का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है।

नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है ‘ओपेनहाइमर’

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्मों को आईमैक्स स्क्रीन एक्सपीरियंस ही कुछ अलग होता है। माना जा रहा है कि क्रिस्टोफर का क्रेज और आईमैक्स की भव्यता के कारण फिल्म ओपेनहाइमर बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। क्रिस्टोफर नोलन को आधुनिक आईमैक्स का ‘पितामह’ माना जाता है। उन्होंने आईमैक्स के प्रारूप को चैंपियन बनाया है। वह लोगों को थियेटर के अंदर एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं।

ट्रेलर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता

जब ओपेनहाइमर का ट्रेलर सामने आया था तो उसने दर्शकों को उत्सुकता को बढ़ाने का काम किया था। रिलीज किए गए तीन मिनट के इस दूसरे ट्रेलर में परमाणु भौतिक विज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर के भारी दबाव को दर्शाता है। यह दबाव इस चीज का था कि वह चाहते थे कि अमेरिका विश्व युद्ध के दौरान दुनिया में परमाणु बम विकसित करने वाला पहला देश बने। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि पहले परमाणु बम का परीक्षण होने वाला है।

कॉन्ट्रोवर्शियल मैनहट्टन प्रोजेक्ट का इतिहास

ओपनहाइमर में अमेरिकी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के कॉन्ट्रोवर्शियल मैनहट्टन प्रोजेक्ट का इतिहास दिखाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत ही दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहले परमाणु हथियारों का निर्माण हुआ था। क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म 21 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version