Site icon khabriram

एडीआर ने जारी की देश के सबसे अमीर सीएम की लिस्ट, सीएम साय के पास 3 करोड़ की संपत्ति, देनदारी 65 लाख

रायपुर। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने भारत के सबसे अमीर सीएम की लिस्ट जारी की। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 65 लाख है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है। जबकि भारत की प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये रही. वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत सेल्फ-इनकम 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली ही ऐसे दो राज्य हैं जहां महिला सीएम है। ममता के अलावा आतिशी ही देश में महिला मुख्यमंत्री हैं। 38 साल की आतिशी देश की सबसे कम उम्र की सीएम भी हैं। 77 साल के विजयन देश के सबसे बुजुर्ग सीएम हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि बिहार के नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे सीएम हैं जो एमएलसी हैं जबकि बाकी विधायक हैं।

Exit mobile version