Site icon khabriram

आज देश भर में आयोजित होगा आदि शंकराचार्यजी का प्राकट्य महोत्सव

shankracharya

रायपुर – भगवत्पाद आदि शंकराचार्यजी के 2531वें प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी द्वारा आज देश भर में पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाभाग के मार्गदर्शन में सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ ,  शिवार्चन रूद्राभिषेक , विचार गोष्ठी , सत्संग , वृक्षारोपण , फल वितरण , सहस्त्रार्चन पूजन आराधना , सुंदरकांड पाठ , श्री हनुमान चालीसा पाठ , भजन संध्या , गौ रक्षा , जलसंकट निवारण , हिंदुओं के प्रशस्त मानबिन्दुओं की रक्षा हेतु विविध कार्यक्रम आदि शंकराचार्यजी द्वारा संचालित अभियान की पूर्ति हेतु समायोजित है। आज आदि शंकराचार्यजी का प्राकट्य महोत्सव सभी इकाईयों में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।

इसी कड़ी में पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाभाग द्वारा संस्थापित प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम में भी आज प्रात: नौ बजे से वैदिक आचार्यों द्वारा रूद्राभिषेक एवं आराधना किया जायेगा। फिर पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे से आदि शंकराचार्यजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर उद्बोधन होगा , जिसके मुख्य वक्ता के रूप में डा० तोयनिधि वैष्णव आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सेवानिवृत्त शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रायपुर होंगे।

इस प्राकट्य महोत्सव में शामिल होने वाले सभी भक्तों के लिये आश्रम में प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है। आश्रम में सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात पुरी शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रावाभांठा में भी प्रसाद वितरण किया जायेगा। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् के मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

Exit mobile version