ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोरः गेम में पैसे हारने के बाद घरों में करने लगा चोरी
खंडवा। ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने एक युवक को चोर बना दिया। युवक को दीपावली के बाद एक घर में चोरी के बाद पुलिस ने पकड़ा है।
खंडवा। ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने एक युवक को चोर बना दिया। युवक को दीपावली के बाद एक घर में चोरी के बाद पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि एक दो चोरी पहले भी कर चुका है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि इस युवक को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी जिसमें वह पैसा हार गया था। आरोपी ने ऑनलाइन गेम की लत के कारण चोरी करना कबूल किया है।
आरोपी को लंबे समय से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। पैसा हराने के बाद सुनसान घरों को निशाना बनाना शुरू किया था। जावर थाना पुलिस को 5 नम्बर को रामपाल ने शिकायत की थी कि उसकी दादी कमलाबाई के घर एक लडका चोरी कर के भागा है। घर में रखी छोटी पेटी एवं कोठी में ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा था। 10 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 17 हजार रुपये का सामान भी बरामद किया है। डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि शिवना गांव के शुभम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दो चोरी के मामले सामने आए हैं, साथ ही पता चला है कि उसे किसी ऑनलाइन गेम कि लत लगी लगी थी। जिसके कारण वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.