Site icon khabriram

अडानी ग्रुप की स्टॉक एक्सचेंज को सफाई: मीडिया रिपोर्ट्स के दावों को नकारा

अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखधाड़ी के आरोपों से जूझ रहे अडाणी ग्रुप ने स्टॉक एक्सजेंच के सामने अपनी सफाई पेश कर दी है। अडानी ग्रुप ने बुधवार (27 नवंबर) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। समूह ने कहा है कि हमारे फाउंडर गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी और अडानी ग्रीन एनर्जी के सीईओ विनीत जैन के खिलाफ अमेरिका में विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन के आरोप नहीं लगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावे गलत
अडाणी ग्रुप की ओर से स्टॉक एक्सचेंज में यह फाइलिंग ग्रुप को लेकर बीते कुछ दिनों में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में दाखिल किया है।अडानी ग्रीन एनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमारे कुछ निदेशकों पर अमेरिकी अभियोग में US फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट (एफसीपीए) के उल्लंघन का आरोप लगा है। इस तरह के दावे गलत हैं।’

Exit mobile version