Site icon khabriram

संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, HC में सुनवाई जारी; जानिए आगे क्या होगा?

Allu Arjun Arrested: हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उनके नाबालिग बेटे को गंभीर चोटें आईं। इस घटना के बाद तेलंगाना पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब पुष्पा भाई की 14 दिन सलाखों के पीछे गुजारेंगे।

क्या है मामला?

4 दिसंबर को संध्या थिएटर में बड़ी संख्या में प्रशंसक अल्लू अर्जुन और उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देखने पहुंचे थे। थिएटर मैनेजमेंट द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। अभिनेता के आने की पूर्व सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई। भीड़ के दबाव से थिएटर के गेट गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

गैर-इरादतन हत्या के आरोपी हैं अल्लू 

अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और धारा 118(1) (चोट पहुंचाने के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया। संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अल्लू ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई

पुलिस ने शुक्रवार को अभिनेता को उनके घर से हिरासत में लिया। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई। उन्होंने पुलिस से कहा, “आप मुझे मेरे बेडरूम से सीधे ले गए। मैंने कपड़े बदलने का समय मांगा, लेकिन आपने इसकी अनुमति नहीं दी।” हिरासत में ले जाते समय अभिनेता ने पुष्पा 2 का चर्चित डायलॉग लिखी हुई हुडी पहनी: “फूल नहीं, आग हूं मैं।” बाद में उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन और फिर मेडिकल जांच के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया।

Exit mobile version