Bhopal / Allu Arjun : ‘पुष्पा 2’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन को आज हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। जहां भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। वही 8 साल का बच्चा घायल हो गया था । जिसका इलाज जारी है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में हैदराबाद पुलिस कार्रवाई करते हुए एक्टर से पूछताछ कर रही है।
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था हादसा
बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के एक्टर अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस मॉल पहुंच गए और अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए अचानक से भगदड़ मच गई। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। तो वही मृतक महिला के परिजनों ने एक्टर के खिलाफ पांच दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कार्रवाई। मामले को संज्ञान में लेते हुए हैदराबाद पुलिस ने एक्टर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया।
25 लाख रुपए की आर्थिक मदद
हालांकि इस घटना पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शौक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और इलाज का एलान किया था। फ़िलहाल चिक्कड़पल्ली पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।