बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम दामाखेड़ा में दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में पटाखा फोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम दामाखेड़ा के ही रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण एकत्रित होकर लाठी- डण्डा के साथ दामाखेड़ा स्थित कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल में पहुंचे थे। उन लोगों ने यहां अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनको किया गया है गिरफ्तार
प्रकरण में चश्मदीद साक्षी, गवाहों के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में शामिल आरोपियों (01). दुर्गेश देवांगन, (02). भुवनेश्वर देवांगन, (03). प्रताप साहू, (04). हरि साहू, (05). अजय साहू, (06). राकेश कुमार ध्रुव, (07). चाँद कुमार ध्रुव, (08). आशीष कुमार ध्रुव, (09). रामअवतार ध्रुव, (10). अर्जुन निर्मलकर, (11). देवलाल @मोनू वर्मा , (12). पुरन देवांगन , (13). किशन देवांगन , (14). दुजराम देवांगन, (15). ओमप्रकाश देवांगन , (16) श्रीमती रेखा देवांगन कुल 16 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है।
दामाखेड़ा में अब स्थिति नियंत्रण में, हालात शांत है
ग्राम दामाखेड़ा में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात किया गया है और क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में और हालात शांतिपूर्ण है। बता दें कि, दामाखेड़ा कबीर आश्रम में पटाखा फोड़ने की विवाद को लेकर काफी बवाल हुआ था। जिसको लेकर गृह मंत्री समेत पुलिस के आला अधिकारी दामाखेड़ा पहुंचे थे, फिलहाल गांव में माहौल शांतिपूर्ण है एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।