CG रिश्वतखोरों पर एक्शन : 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन नाम कराने के बदले मांगे थे पैसे

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के घूसखोर अधिकारियों के ऊपर एसीबी का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को बिलासपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायगढ़ जिले के छाल में पदस्थ पटवारी हरिचरण राठिया को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

पटवारी ने एक किसान जयलाल चावले से सरकारी जमीन को उसके नाम पर चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. जिसके बाद एसीबी ट्रैप बिछाकर पटवारी को उसके घर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के लिए ईसीबी बिलासपुर की टीम आई हुई है और फ़िलहाल पटवारी के घर में कार्रवाई जारी है।

कल ही रिश्वत लेते एक एसडीओ गिरफ्तार 

मंगलवार को एसीबी ने खैरागढ़ के एसडीओ सौरभ ताम्रकार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसडीओ ने बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम ने पीडित सरपंच की शिकायत पर आज रंगे हाथ एसडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी ने बिल भुगतान के लिए प्रभारी एसडीओ सौरम ताम्रकार के कार्यालय में बिल प्रस्तुत किया था। बिल के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग बिल के भुगतान के एवज में आरोपी द्वारा प्रार्थी से 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button