Site icon khabriram

रायपुर पुलिस की कार्यवाही : चुनाव से पहले पुलिस कर रही तलाश, 132 वारंटी गिरफ्तार

abhiyaan

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और चुनाव को देखते हुए रायपुर पुलिस अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। अब रायपुर शहर में बदमाशों की खैर नहीं। क्योंकि शहर के स्थाई/गिरफ्तारी और वारंटियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में रायपुर पुलिस अलग-अलग थानों के प्रभारियों, अधिकारियों और कर्मचारी शामिल रहे। अलग-अलग थानों के 76 कई गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट और 56 गिरफ्तारी वारंटों की तामिल की गई। इस दौरान 132 स्थायी, गिरफ्तारी वारंटों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्थायी गिरफ्तारी वारंटो की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीते दिनों रविवार को सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों थाना आरक्षक के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग थानों के 76 कई गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट और 56 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार  कुल  132 स्थायी गिरफ्तारी वारंटों की जांच पड़ताल कर गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version