heml

धर्मांतरण मामले में एक्शन : शिक्षिका और उसके बेटे पर ऍफ़आईआर दर्ज, प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन आरोप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मातरण करने वालों पर ऍफ़आईआर दर्ज कर लिया गया है। शिक्षिका अरुंधति साहू और बेटे साकेत साहू पर एफआईआर दर्ज हुआ है। सरकंडा थाना पुलिस ने धारा 299 बीएनएस के तहत किया केस दर्ज हुआ है। पड़ोसी सूरज ताम्रकार ने धर्मांतरण की लिखित शिकायत की थी। घर पर ही प्रार्नासभा के आड़ में धर्मांतरण कराए जाने का शिक्षिका पर आरोप है। वहीं मामले में सरकंडा पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में कई अहम खुलासे हो सकते है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका के घर पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मातरण का खुला खेल चल रहा था। जहां सरकंडा स्थित गीतांजलि सिटी फेस 2 में शिक्षिका के घर बड़ी संख्या में हिंद प्रार्थना सभा में पहुंचे थे। शिक्षिका के घर पर चल रहे प्रार्ना सभा के आड़ में धर्मातरण का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन पहुंचे। जहां जमकर बवाल हुआ जिसके बाद शिक्षिका, उसके समर्थक और हिंदू संगठन रविवार को सरकंडा थाना पहुंचे थे।

बीते महीने पास्टर समेत 7 पर हुआ था केस दर्ज

उल्लेखनीय है कि, बिलासपुर जिले में धर्मातरण कराने वाले पास्टर समेत 7 पर केस दर्ज कर लिया गया है। इन सभी पर तोरवा के केवट पारा में धर्मातरण का केंद्र चलाने का आरोप है। जिसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के सदस्यों ने करीब 7 घंटे तक तोरवा थाने का घेराव किया था। जिसके बाद अब सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button