रायपुर। खाद्य विभाग ने एक सरकारी राशन दुकान संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। संचालक ने दो साल पहले कार्ड धारकों के लिए आबंटित किए गए हजारों क्विंटल चावल, करीब साढ़े 8 क्विंटल शक्कर और 13 क्विंटल से अधिक नमक को हितग्राहियों को नहीं वितरित कर उसे बाजार में खपा दिया था। इस मामले में पूर्व में जांच भी हो चुकी है, जिसमें संचालक को दोषी पाया गया था। इस जांच के बाद संचालक को अपनी गलती सुधारने का मौका देते हुए गड़बड़ किए गए खाद्यान्न या उसके मूल्य के अनुरूप राशि लौटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
इस नोटिस के बाद भी संचालक ने ही खाद्यान्न लौटाया और न ही राशि। विभाग ने अब इस मामले में संचालक के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब स्थित जय हिंद प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान जिसकी आईडी 441001080 है, में विभागीय टीम ने निरीक्षण किया था।
इस दौरान दुकान को आबंटित किए गए चावल में 1728.76 क्विंटल, शक्कर में 8.38 क्विंटल तथा 13.26 क्विंटल नमक गायब पाया गया था। इस जांच के दौरान दुकान में स्टार रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड के साथ पात्रता संबंधित सूची चस्पा होना नहीं पाया गया था। जांच के बाद दुकान के संचालक राकेश मिश्रा एवं विक्रेता फरजाना खान को गायब खाद्यान्न की रिकवरी के लिए 3 बार नोटिस जारी किया जा चुका है। इन नोटिसों के बाद भी संचालक द्वारा गड़बड़ी का खाद्यान्न नहीं लौटाया गया।