राजनांदगाव : कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस एक आरोपी के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी निखिल के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
राजनांदगांव वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और गणेश पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 16 खोली स्टेशन पर निवासी आरोपी निखिल सोनवानी स्टेट स्कूल के सामने अपने हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। जिसकी सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया।
जिसके पास से पुलिस को एक नग देसी पिस्टल और पांच नग जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी के विरोध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। और कोर्ट में पेश किया।