Site icon khabriram

फ्लाइट में “यूरिन कांड” का आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर।  एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को दिल्ली ले गई। आरोपी शंकर मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लेने को कहेगी। बता दें कि ऑन एयर एक बुजुर्ग महिला से अभद्रता करने के आरोपी शख्स को उसकी कंपनी से निकाल दिया गया है. वहीं, आरोपी के पिता ने कहा कि उनका बेटा फर्जी मामले में फंसा हुआ है.

एयरलाइन घोटाले के आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने अग्रिम जमानत की तैयारी कर ली है। शंकर मिश्रा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करने जा रहे थे। आरोप है कि उसने फ्लाइट में महिला से बदसलूकी की। पुलिस आरोपी शंकर मिश्रा की तलाश में दिन रात लगी हुई थी और अब आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

विमान में शर्मनाक घटना

आपको बता दें कि 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में शर्मनाक घटना हुई थी. एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एक शख्स ने शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया। आरोपी युवक का नाम शंकर मिश्रा है और वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था।

 

Exit mobile version