Site icon khabriram

प्रवासी मजदूरों पर हमले को लेकर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप, भाजपा नेता समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

चेन्नई : तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के संबंध में भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें एक भाजपा प्रवक्ता, एक बड़े अखबार के संपादक, सोशल मीडिया पत्रकार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर काट-छांट कर बनाए गए वीडियो पोस्ट किए गए थे, जिनसे तमिलनाडु में रहने वाले प्रवासी मजदूरों में भय का माहौल पैदा हुआ।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हो रहे कथित हमलों को लेकर चिंता जाहिर की थी और राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए थे ताकि राज्य में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले की खबरों से राज् में रहने वाले प्रवासी मजदूर इतने डर गए हैं कि बड़ी संख्या में लोग काम पर नहीं जा रहे हैं, जिससे उद्योग भी प्रभावित हुए हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहीं वीडियो भ्रामक : डीजीपी

तमिलनाडु के डीजीपी शिलेंद्र बाबू ने एक बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहीं वीडियो भ्रामक हैं। बिहार में किसी व्यक्ति ने दो वीडियो पोस्ट किए थे, दोनों गलत हैं क्योंकि जिस घटना के ये वीडियो हैं, वो कुछ समय पहले त्रिपुर और कोयंबटूर में घटी थीं। एक मामले में प्रवासी मजदूरों को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और दूसरे मामले में दो स्थानीय गुटों में झगड़ा हुआ था।

डीजीपी ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।  अब पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए), 505(आई)(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। तमिलनाडु पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और बिहार के लिए निकल चुकी हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

अब खबर आ रही है कि पुलिस ने तमिलनाडु में भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। अन्नामलाई के खिलाफ दो पक्षों में दुश्मनी कराने के मामले में केस दर्ज किया है। तमिलनाडु के राज्यपाल ने उत्तर भारतीय मजदूरों से अपील की है कि वह राज्य में असुरक्षित महसूस ना करें क्योंकि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं। राज्य सरकार प्रवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version