राजनांदगांव : जिले में साइबर सेल और कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी पूर्व में हत्या के प्रयास और मारपीट के प्रकरण में भी जेल जा चुका है पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया।
पुलिस ने कंचन बाग पानी टंकी के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हर्षित सिंह एक पिस्टल लेकर घूम रहा है जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं। सूचना मिलने पर साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी हर्षित सिंह उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
आरोपी द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से अवैध रूप से पिस्टल पाए जाने पर पुलिस द्वारा पिस्टल को जब्त किया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।