CG हादसा : ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ से लगभग 20 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत मोहारा निवासी महेंद्र भारती की ट्रैक्टर पलट गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि, सोमवार को गांव के ही संजू वर्मा और मुनेश वर्मा ने उन्हें खैरबना नाले के पास खेत में फंसे अपने ट्रैक्टर को निकालने के लिए बुलाया था। महेन्द्र के परिजनों और महेन्द्र के मना करने के बाद भी संजू वर्मा ने बनिहार के रूप में उसके खेत मे काम कर रहे कोटवार के लड़के को 500 रुपये लेकर महेन्द्र को बुलाने भेजा था।

500 रुपये का लालच देकर ले गए अपने साथ 

मृतक महेन्द्र के परिजनों ने बताया कि, घटना वाले दिन संजू और मुनेश दोनों घर पर आए और महेन्द्र को अपने साथ चलने कहा लेकिन महेंद्र ने मना कर दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने कोटवार के लड़के को 500 रुपये देकर प्रलोभन की दृष्टि से भेजा। जिसके बाद महेन्द्र ने डीजल डलवाया और खैरबना नाले के पास खेत में फंसी संजू वर्मा के ट्रैक्टर को निकालने घटना स्थल पहुंचा।

कीचड़ होने के कारण पलटा ट्रैक्टर 

वहां पहुंचकर जब उसने सारी स्थिति देखी तो उसने फिर से मना किया। तब ट्रैक्टर के मालिक वर्मा ने महेंद्र से बात कर उसे मना लिया। इसके बाद महेंद्र ने दो ट्रैक्टर निकाल भी दिया। पर जब वह तीसरा ट्रैक्टर निकालने गया तो कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर पलट गई और इस हादसे में महेंद्र मौत हो गई।

मृतक पर ही थी परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी 

मृतक अपने परिवार का इकलौता लड़का था। इनके पिता लकवा ग्रस्त हैं पूरे परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकमात्र मृतक महेन्द्र ही था। युवक की मौत के बाद इनके परिवार का भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं है। पिता लकवा ग्रस्त होने से बिस्तर पर ही रहते हैं। ऐसी परिस्थिती में घटना के बाद भी मृतक के परिजनों को ट्रैक्टर मालिक की ओर से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी गई। शासन-प्रशासन ने भी इस घटना की कोई सुध नहीं ली है। परिजनों का कहना है कि, अब इनके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा और कौन करेगा।

अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात अनियंत्रीत होकर एक बाइक पुलिया के निचे गिर गई। इस हादसे में बाइक में बैठे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। तुमला थाना क्षेत्र के सागजोर गांव की यह घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button