Accident news: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक : हादसे में दो की गई जान, एक की हालत गंभीर

रायगढ़। Accident news: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास की है।
Accident news: मिली जानकारी के अनुसार, रावणगुणा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिजना गांव के रहने वाले थे तीनों। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल का इलाज जारी है।
कोटा में दो बाइक की जोरदार भिड़ंत
Accident news: वहीं रविवार 9 मार्च को कोटा में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई। घायल लोगों का इलाज जारी है।