CG : मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में हादसा, कोयला जलाने वाला लोहे का उपकरण गिरा, एक श्रमिक की मौत,चार से पांच श्रमिक दबे

बतौली। सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है यहां बाक्साइट से एलुमिना बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाला हापर (बायलर) गिर जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई है गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है

हापर के नीचे चार-पांच मजदूरों के फंसे होने की संभावना है कटर मशीन से लोहे के हापर को काटा जा रहा है इस घटना से फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा शुरू हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉक्साइट से एलुमिना बनाने के लिए कोयला का उपयोग किया जाता है। इस कोयला को हापर में भरकर जलाया जाता है। रविवार सुबह रोज की तरह श्रमिक यहां काम में लगे हुए थे।इस दौरान अचानक हापर गिर गया।

जलते हुए कोयला के साथ लोहे का विशाल 10 से 12 फीट ऊंचा हापर गिर जाने से नीचे खड़े दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए। इन्हें तत्काल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।यहां मध्य प्रदेश के मंडला जिले के प्रिंस राज नामक श्रमिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरा श्रमिक अस्पताल में भर्ती है। लोहे के हापर के नीचे अभी भी कई श्रमिक दबे हुए हैं। हापर को हटाने के लिए उसे काटा जा रहा है। मौके पर दो एक्सीवेटर भी मंगा कर रखा गया है। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button