भोरिंग में हादसा – खड़े मेटाडोर को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों वाहन पलटे

महासमुंद : जिले के तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम भोरिंग की बस्ती में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क किनारे खड़े एक मेटाडोर वाहन को तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर अन्य कोई नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक का सामान बिखरते हुए पास ही के एक मकान की दीवार से टकरा गया, जिससे घर की दीवार में दरार आ गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंची। दुर्घटना की जांच जारी है।