छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कैंप निर्माण कार्य के दौरान हादसा, तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

बालोद : जिले के करकाभाट स्थित 21वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में निर्माण कार्य के दौरान दो मंजिला इमारत से एक मजदूर गिर गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुर ले जाया गया जिसके बाद मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  युवक छत से गिरने के बाद बुरी तरह से घायल हो गया था युवक बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्नेवाड़ा (करहिभदर) निवासी तिलोक साहू पिता महेश्वर साहू बताया जा रहा है।

मृतक तिलोक साहू कन्नेवाड़ा निवासी लगभग डेढ़ वर्ष से बटालियन में मिस्त्री लोगों के साथ मजदूरी का काम कर रहा था  वहीं बीते शुक्रवार को वह बटालियन के दूसरी मंजिल में ढलाई के पुर्व छड़ में ब्लॉक कवर लगाने के काम में जुटा हुआ था। इस दरमियान वह दूसरी मंजिल  निर्माणाधीन मकान के छत से निचे गिर गया जिससे युवक तिलोक साहू के सर में गंभीर चोट आई थी। जिसे आनन- फानन में  गुरुर शासकीय अस्पताल में  ले जाया गया था जहाँ से धमतरी हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया। उसके बाद गंभीर हालात को देखते हुए मरीज को रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया। इस दरमियान मजदूर युवक तिलोक साहू की रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया।

सुरक्षा की कमी 

ग्राम करकाभाट स्थित 21वीं बटालियन में  कंट्रक्शन निर्माण के कार्य में रोजाना ही सैकड़ों मजदूर ग्रामीण अंचल से जाते है जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए ठेकेदारों के द्वारा दुर्घटना बीमा नहीं किया जाता है। कोई भी सेफ्टी सामग्री जैसे हेलमेट, ग्लब्स, जूता नहीं दिया जाता है। जिसका खामियाजा निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को चोटिल होकर या अपनी जान गंवा कर उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में जिस मजदूर की मौत हुई उसके ठेकेदार का नाम एन के कंट्रक्शन  है। जिसके माध्यम से 21वीं बटालियन में फैमली और बैचलर स्टाप के लिए मकान निर्माण के कार्य किया जा रहा है।

मजदूरी कर पालता था घर

मृतक तिलोक साहू अपने गरीब अधेड़ पिता महेश्वर साहू और माता उमा बाई साहू के साथ एक छोटे भाई प्रीतम साहू देख भाल मजूदरी काम के माध्यम से कर रहा था। इस तरह घटना घटित होने से परिवार ने अपना पालन पोषण करने वाला बेटा खो दिया है। इस घटना से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button