Site icon khabriram

CG : कार्यपालन अभियंता के बंगले में एसीबी ने मारा छापा, पचास हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

ee-acb

कोंडागांव : कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को पचास हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जल संसाधन विभाग का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले का मामला अभी न्यायालय में लंबित है जिसमें तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आर बी सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पूर्व के मामले का निपटारा अभी हुआ ही नहीं था कि तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आर बी सिंह की जगह आए हुए कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को आज एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अभी कार्रवाई कर रही है जल्द ही उनके द्वारा मामले का ब्यौरा दिया जाएगा।

Exit mobile version