Site icon khabriram

आरक्षण: आदिवासी समाज ने दी राज्यपाल को चेतावनी, ‘अगर 3 दिन में आरक्षण पर हस्ताक्षर नहीं किया तो.

रायपुर I छत्तीसगढ़ आरक्षण मामला एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है। राज्यपाल अनुसुइया उइके के दिल्ली से वापस लौटने के बाद सबकी नजरें आरक्षण पर जाकर टिकी हैं। एक तरफ जहां विपक्ष लगातार राज्यपाल अनुसुइया उइके से आरक्षण पर हस्ताक्षर करने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे है। इस बीच छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण को लेकर PC ली है।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की इस PC में आरक्षण को लेकर एक बड़ा अल्टीमेटम दिया गया है। दरअसल, आरक्षण संशोधन विधेयक के मुद्दे में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा है कि राज्यपाल 3 दिन में विधेयक पर हस्ताक्षर करें, नहीं तो राजभवन घेराव किया जाएगा। आदिवासी समाज ने कहा है कि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने 3 दिन में आरक्षण पर हस्ताक्षर नहीं किया तो राजभवन का घेराव किया जाएगा।

Exit mobile version