छत्तीसगढ़ के छोटेडोंगर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओं की निजता के उल्लंघन की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पार्टी की 15 सदस्यीय जांच टीम, प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह के नेतृत्व में, मामले की जांच और पीड़ितों से मिलने के लिए मौके पर पहुंची।
जांच टीम में ये नेता शामिल
जांच टीम में जसबीर सिंह के साथ घनश्याम चंद्राकर, संजीत विश्वकर्मा, गीतेश्वरी बघेल, समीर खान, मेहरसिंह वटूटी, नरेन्द्र नाग, रामदाई सलाम, प्रभा दुग्गा, लता राणा, सरोज दुग्गा, सुरजीत ठाकुर, किशोर पोयाम, हेमंत बघेल, और परमित दुग्गा शामिल हैं।
प्रशासन ने स्कूल में प्रवेश से रोका
धरना स्थल पर तनाव उस समय बढ़ गया जब जिला प्रशासन ने जांच टीम को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। प्रशासन ने “उच्च अधिकारियों के निर्देश” का हवाला देते हुए टीम को अंदर जाने से मना कर दिया।