दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत और राष्ट्रीय पार्टी का तमगा मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बुलाये गये राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ पार्टी के विजन के बारे में बात की.
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का तमगा हासिल होने के बाद रविवार (18 दिसंबर) को दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया. इस अधिवेशन में उन्होंने आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करके पार्टी के विजन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो 2027 में गुजरात में सरकार बनाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान ने भारत को ठीक करने के लिए आम आदमी पार्टी को चुना है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में उन्होंने पिछले 5 से 7 साल में 12.30 लाख लोगों को रोजगार दिया है. वहीं पंजाब की आप सरकार 21 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दे चुकी है.