रायपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, हादसा या साज़िश? पुलिस कर रही जांच

रायपुर : राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र में कल शाम लगभग 6:30 बजे एक युवक की क्षत-विक्षत लाश रेलवे ट्रैक के नीचे पंडरी ब्रिज के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मोवा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार मेंडे के रूप में हुई है। वह पारसोली दी थाना विधानसभा इलाके का निवासी था। स्थानीय लोगों ने रात करीब 6:30 बजे रेलवे ट्रैक के पास युवक की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कर पंचनामा बनाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भिजवाया। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल पाएगा। इसके आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।