Site icon khabriram

शादी से कुछ दिन पहले ‘स्माइल डिजाइनिंग’ कराने पहुंचा युवक, सर्जरी के दौरान मौत; परिवार में पसरा मातम

smile surjery

नई दिल्ली। हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक युवक ने शादी से पहले अपनी मुस्कान को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सर्जरी कराने का फैसला किया, लेकिन इसका अंजाम बेहद ही दर्दनाक हुआ।

दरअसल, युवक की स्माइल सर्जरी के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को लक्ष्मी नारायण विंजाम ने जुबली हिल्स में एफएसएस इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक में ‘स्माइल सर्जरी’ कराई, जिस दौरान उनकी मौत हो गई।

ओवरडोज का लगाया आरोप

लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता का कहना है कि सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण उनकी मृत्यु हुई है। हालांकि, परिवार को विंजाज के सर्जरी की कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल, उनके परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

सर्जरी के दो घंटे बाद मौत

जुबली हिल्स के स्टेशन हाउस ऑफिसर के वेंकटेश्वर रेड्डी ने एनडीटीवी को बताया कि लक्ष्मी नारायण 16 फरवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे क्लिनिक आए थे। शाम करीब 4.30 बजे उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और लगभग दो घंटे तक सर्जरी चली। शाम करीब सात बजे डॉक्टर ने उनके पिता को बुलाया और उन्हें जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लक्ष्मी नारायण की एक हफ्ते पहले ही सगाई हुई थी और अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी।

क्या है स्माइल सर्जरी?

बता दें कि कई लोग आए दिन ‘स्माइल सर्जरी’ कराते हैं, ताकि उनकी मुस्कान और खूबसूरत लग सके। इसके अलावा, दांतों की सफाई के लिए भी इसी सर्जरी को फॉलो किया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि समय के साथ-साथ दांत ढीले और पीले हो जाते हैं, ऐसे में इस सर्जरी के जरिए दांतों को चमकदार बनाया जाता है।

Exit mobile version