रायपुर : खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने छह साल के बच्चे के साथ रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर की पाइप खोलकर आग लगा दी। घर के अंदर आग की लपटें उठते देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में आग लगाने वाले तथा उसके बेटे को सकुशल बाहर निकाला और सिलेंडर में लगी आग को बुझाने में तत्परता दिखाई।
पुलिस के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चाथे माले पर रह रहने वाला फनीश मिश्रा ने अपने घर के किचन में रखे रसोई गैस के सिलेंडर का पाइप निकालकर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। घर की खिड़की से आग की लपटें उठते देख पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, घर में आग लगाने के बाद फनीश अपने बेटे को साथ लेकर एक कोने में बैठा था। बाप-बेटे को सकुशल बाहर निकालने के बाद पुलिस ने फनीश से आग लगने का कारण पूछा तो उसने पुलिस को बताया कि उसने खुद अपनी घर में आग लगाई है। पुलिस ने वजह पूछी तो फनीश ने पुलिस से कहा, लगा दिया तो लगा दिया।
हरकतों की वजह से निलंबित भी
पुलिस के अनुसार, फनीश की अजीबो-गरीब हरकतों से परेशान होकर एक साल पूर्व पत्नी साथ छोड़कर अलग रह रही है। फनीश से अपना बच्चा लेने उसकी पत्नी गई तो उसने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। फनीश कृषि उपज मंडी में गाड़ी चालक है। अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से उसे दो से तीन बार निलंबित भी किया जा चुका है।