Uttar Pradesh : आए दिन हार्ट अटैक के मामले सुनने या देखने को मिल रहे हैं. कई दफा तो जिम करते हुए टहलते हुए लोगों को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. ऐसे कई मामलों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक को बीच सड़क पर हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद वहीं टहल रहे डॉयल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर (SI) विनोद कुमार सिंह देवदूत बनकर मौके पर पहुंच गए और 5 मिनट तक युवक को CPR दिया, जिससे उसकी जान बच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि पूरा मामला देवरिया जनपद के पुलिस लाइन के समीप स्टेडियम के बाहर का है. जहां से एक स्कूटी सवार गुजर रहा था. इसी दौरान उसके साथ गाड़ी के पीछे बैठे शख्स को हार्ट अटैक आ गया औऱ वह गाड़ी से नीचे गिर गया. जिसको देख डॉयल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने स्कूटी सवार को आवाज देकर रुकवाया.
उसके बाद सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह उस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे सीपीआर देने लगे. ऐसा लगातार उन्होंने 5 मिनट तक किया, जिससे युवक को होश आ गया और उसकी जान बच गई. युवक को होश आने के बाद दरोगा ने उससे उसकी पहचान पूछा. उसके बाद जब वह नार्मल हो गया तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.