Site icon khabriram

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत दो घायल, गुस्साए लोगों ने तंबू लगाकर सड़क जाम की

बालोद : जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भड़क गए और उन्होंने तंबू लगाकर सड़क जाम कर दी। जिस युवक की मौत हुई, उसके घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी तैयारी को लेकर तीनों एक ही बाइक पर निकले थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम संबलपुर निवासी नकुल पटेल (45) के परिवार में शादी थी। वह दो अन्य युवकों रामायण और उत्तम पटेल के साथ किसी काम से बाइक निकला था। अभी वे कुछ दूर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नकुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने नकुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे का पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं परिजन भी पहुंच गए और सड़क पर टेंट लगा दिया गया। लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। चक्काजाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां सड़क पर फंस गई हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर, एसडीएम लोहारा मनोज मरकाम, तहसीलदार दीपिका देहारी पहुंचे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया। इसके बाद जाम खत्म कराकर यातायात को सुचारू किया जा सका है।

Exit mobile version