नवा रायपुर में 400 एकड़ में बनेगी विश्वस्तरीय ‘मेडिसिटी’, 5 हजार बेड की क्षमता, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

रायपुर : नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित मेडिसिटी विकसित की जाएगी। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए सेक्टर-37 में 400 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली है। इस मेगा परियोजना में लगभग 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली स्वास्थ्य सेवाएं निजी निवेश और वाणिज्यिक मॉडल के तहत तैयार होंगी। कई बड़े अस्पताल और चिकित्सा संस्थान निवेश में रुचि दिखा चुके हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, मेडिसिटी में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, रिसर्च सेंटर, धर्मशाला और होटल एकीकृत विकास मॉडल के तहत बनाए जाएंगे। यह परियोजना न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आसपास के राज्यों को भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
मेडिकल टूरिज्म सेंटर बनेगा नवा रायपुर
राज्य सरकार का लक्ष्य इस मेडिसिटी को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाना है। इसके लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के प्रयास हो रहे हैं।
पूरे प्रदेश में मेडिसिटी का विस्तार
सरकार ने ‘नवा अंजार 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ के तहत राज्य के सभी पांचों संभागों में एक-एक मेडिसिटी विकसित करने की योजना बनाई है। इस पहल से हेल्थ और न्यूट्रिशन को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली टर्शरी केयर सुविधाएं, कुशल स्वास्थ्य कर्मी तैयार करना और मेडिकल टूरिज्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
अधिकारियों का मानना है कि एयरपोर्ट के नजदीक इस मेडिसिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टूरिज्म के मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी।