कोरबा : नेशनल हाईवे में सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गर्ई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना पाली थाना क्षेत्र के बनबाँधा के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक साथियों के साथ रकम आहरण करने बैंक आया हुआ था। काम निषटाने के बाद वे जड़गा गए थे और वापसी के दौरान दर्घटना के शिकार हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों को पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुर्ड है।