Site icon khabriram

रैगिंग ने ली छात्र की जान: GMERS मेडिकल कॉलेज का मामला, 15 सीनियर छात्रों पर FIR

GMERS Medical College Ragging: गुजरात के पाटन जिले के GMERS मेडिकल कॉलेज में 16 नवंबर को एक दुखद घटना घटी। फर्स्ट ईयर के MBBS छात्र अनिल मेथानिया की मौत हो गई। आरोप है कि सीनियर्स ने उसे तीन घंटे तक खड़ा रखा। इसी दौरान उसे गाने और डांस करने पर मजबूर किया गया। ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण अनिल बेहोश हो गया। इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। यह घटना हॉस्टल के अंदर हुई, जिसने पूरे कॉलेज को हिला दिया है।

सीनियर छात्रों पर दर्ज हुआ केस
इस मामले में 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।  इन सभी को कॉलेज से तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई। जूनियर छात्रों के बयान दर्ज किए गए, जिनसे पता चला कि रैगिंग की घटनाएं पहले से चल रही थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक छात्र के बयान को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।

डॉक्टर ने जताई अंदरूनी चोट की आशंका
अनिल को जब हॉस्पिटल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुजरात GMERS मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. हार्दिक शाह ने कहा कि पुलिस और परिवार को तुरंत सूचित किया गया। डॉक्टर जयेश पांचाल ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत का कारण अंदरूनी चोटें हो सकती हैं। अनिल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।

Exit mobile version