पेंड्रा : नगर में स्थित साप्ताहिक बाजार के शेड का छज्जा गिरने से नीचे में अस्थाई रूप से रह रहे परिवार के एक छह साल की बच्चे की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
बाजार मोहल्ले में साप्ताहिक बाजार शेड के नीचे अस्थाई आवास बनाकर रह रहे मनोज चौधरी पेशे से मजदूर है। उसका छह साल का बेटा श्लोक चौधरी पर छज्जा गिरने गया आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे पर वहां पर कोई भी डाक्टर नहीं होने के कारण फिर निजी साधन में बच्चे को लेकर जिला अस्पताल लाए। डाक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।
बच्चे की सिर पर गंभीर चोटें आई थी। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया की पिछले छह माह पहले प्रधानमंत्री आवास की एक क़िस्त उन्हें मिली इसके बाद आज तक कोई क़िस्त नही मिली इस वजह से आवास अधूरा होने के चलते वे बाजार में शेड में रह रहे थे।