डॉन बताने वालों का निकला जुलुस: वीडियो में लंगड़ाते हुए दिखे बदमाश, दो नाबालिग समेत सात गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने पैसे ना देने पर एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की बुरी तरह से पिटाई की थी। बदमाशों ने खुद को शहर डॉन बताते हुए, इसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो जारी किया, जिसमें बदमाश लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।