Site icon khabriram

विस्फोटक के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, आयतु परसीक को न्यायालय में किया गया पेश

naxli

बीजापुर : जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीते दिनों पुलिस को देखकर भाग रहे एक नक्सली को विस्फोटक के साथ सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर गंगालूर थाना क्षेत्र के कुरुष व पुसनार की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान कुरुष के जंगल में पुलिस पार्टी को देख भाग रहे एक संदिग्ध को जवानों द्वारा पकड़ा गया।

पकड़े गये नक्सली के पास से एक थैले में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, स्वीच प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामाग्री पाम्पलेट व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं। पूछताछ पर उसने अपना नाम जनमिलिशिया सदस्य आयतु परसीक पिता सन्नू परसीक उम्र 23 निवासी कुरुष का होना बताया। पकड़े गए संदिग्ध के खिलाफ गंगालूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

Exit mobile version