Viral video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो लोगों को चौंका देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने एक छिपकली जैसे दिखने वाले जीव को पाला, जो धीरे-धीरे मगरमच्छ में बदल गया. फिर एक दिन जो उसके साथ हुआ, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपने घर में पानी में मिले एक जीव को लाता है, जिसे वह छिपकली समझता है. थोड़े समय बाद उसे यह महसूस होता है कि इसे हर दो घंटे में खाना देना पड़ता है. जैसे-जैसे वक्त बीतता है, उसे इस जीव के शरीर में बदलाव दिखने लगते हैं, जैसे इसकी पूंछ पर कांटे आना और त्वचा का सख्त होना
शख्स को धीरे-धीरे यकीन होता है कि यह कोई साधारण छिपकली नहीं, बल्कि एक मगरमच्छ है, जो अपने असली आकार में आ रहा है.
He thought he found a lizard … pic.twitter.com/ZwTw5cFuIS
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 10, 2024
जब समझ आया कि यह खतरनाक मगरमच्छ है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह और उसका परिवार इस मगरमच्छ के साथ प्यार कर चुके थे और उसे अपने परिवार का हिस्सा मान लिया था. अब यह मगरमच्छ उनके साथ रहता है, उनके बिस्तरों पर सोता है, और वे उसे खाना भी देते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
इस घटना को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मगरमच्छ की असली जगह पानी में है, और इसे घर में रखने के बजाय वापस पानी में छोड़ देना चाहिए. वहीं, कुछ यूजर्स के मुताबिक, घर में मगरमच्छ पालना खतरनाक साबित हो सकता है.
क्या बिना पानी में रहे मगरमच्छ रह सकते हैं.
मगरमच्छ आमतौर पर पानी में रहना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनके लिए ठंडक बनाए रखने और शिकार करने में मददगार होता है. लेकिन वे कुछ वक्त के लिए बिना पानी के भी जीवित रह सकते हैं. मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है.मगरमच्छ अपनी त्वचा में पानी को बनाए रखने और खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए अपनी मोटी और मजबूत त्वचा का इस्तेामल करते हैं. वे लंबे समय तक जमीन पर भी रह सकते हैं, खासकर जब वातावरण नम और ठंडा हो.